[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ऑटो-वर्ल्ड : Maruti ने किया Swift और Dzire दोनों को Hybrid. 35 के माईलेज से दौड़ेंगे नयी गाड़ियाँ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
ऑटो-वर्ल्डबिजनेस

ऑटो-वर्ल्ड : Maruti ने किया Swift और Dzire दोनों को Hybrid. 35 के माईलेज से दौड़ेंगे नयी गाड़ियाँ

Maruti Suzuki Swift & Dzire Hybrid: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने ग्राहकों को एनवायरमेंट फ्रेंडली बनाने के लिए एक तोहफा लेकर आ रही है. मारुति सुजुकी की 2 पॉपुलर कार हाइब्रिड होने वाली हैं.

ऑटो-वर्ल्ड :  मारुति सुजुकी अपने सबसे सफल गाड़ियों में से एक Maruti Suzuki Swift और Dzire को नए हाइब्रिड इंजन के साथ लांच करने का फैसला लिया है. गाड़ी की नई माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक की होगी. गाड़ी बैटरी के साथ-साथ पेट्रोल से भी चलेगी.

35 का माइलेज मिलेगा अब Swift में

मात्र सुजुकी अपनी गाड़ियों को अपग्रेड करने के लिए हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है और यही टेक्नोलॉजी मारुति अपनी गाड़ी स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर में करने जा रही है. गाड़ी पेट्रोल का इस्तेमाल केवल चलने के लिए करेगी. वही पावर और पिकअप के वक्त बैटरी का इस्तेमाल करने लगेगी. पूरे रनिंग में गाड़ी 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज लोगों को देगी.

जरूरत पड़ने पर चलने लगेगी केवल बैटरी से

छोटे मोटे और छोटी दूरियों को तय करने के लिए गाड़ी 30 से 40 किलोमीटर तक केवल इलेक्ट्रिक मोड में भी चल सकेगी और बैटरी खत्म होने से गाड़ी पेट्रोल पर चलते हुए बैटरी भी चार्ज करेगी और यात्रा भी तय करेगी.

समय और कीमत

मारुति सुजुकी किया गाड़ी 2023 के सितंबर से लेकर 2024 के जनवरी के बीच में कभी भी लांच किया जा सकता है और इसकी कीमत महज 6.5 लाख से लेकर 8 लाख के बीच में होगी.

नई Maruti Dzire/Swift का माइलेज

ऐसा माना जा रहा है कि नई मारुति डिजायर और स्विफ्ट में 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन हो सकता है. इसमें मजबूत हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी हो सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये दोनों कार हाइब्रिड होने के बाद 35-40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम हो जाएंगी. ऐसे में ये कार देश की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार बन जाएंगी.

नई Maruti Dzire/Swift के संभावित फीचर्स

नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट और डिजायर में नए स्मार्ट प्ले प्रो+ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट दिया जा सकता है. इसके अलावा वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और सुजुकी वॉयस एसिस्टेंस और OTA (over-the-air) अपडेट्स दिया गया है.

नई Maruti Dzire/Swift की संभावित कीमत

2024 में आने वाली मारुति स्विफ्ट और डिजायर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल्स की कीमत मौजूदा कीमत से 1-1.5 लाख रुपए ज्यादा हो सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये दोनों कार इसी समान साइज में मिलेंगी. ये दोनों कार Maruti Arena डीलरशिप पर मौजूद होंगी.

Related Articles