नीट एग्जाम में धांधली के आरोप, जांच की मांग:खेतड़ी में एसएफआई ने सौंपा ज्ञापन, कहा – इतने हाई नंबर आना संभव कैसे
नीट एग्जाम में धांधली के आरोप, जांच की मांग:खेतड़ी में एसएफआई ने सौंपा ज्ञापन, कहा - इतने हाई नंबर आना संभव कैसे

खेतड़ी : नीट एग्जाम में धांधली के आरोप लगाते हुए छात्र संगठन SFI ने खेतड़ी उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान SDM सविता शर्मा को ज्ञापन देकर इसकी जांच की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष नीमकाथाना विष्णु कुमार नायक ने बताया की NEET के एग्जाम में कुल 720 अंक होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाते हैं, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल अंक में से एक अंक काटा जाता है।उस स्थिति में 719 और 718 जैसे अंक प्राप्त करना गणितीय रूप से संभव नहीं है। इसके बावजूद कई स्टूडेंट्स के पूरे नंबर आए हैं। जो जांच का विषय है। ज्ञापन में बताया गया है कि यह परीक्षा करवाने वाली एजेंसी NTA ने एक बयान में कहा था कि इस साल के रिजल्ट में ग्रेस मार्किंग भी हुई है, लेकिन इस साल परीक्षा से पहले एनटीए की ओर से प्रकाशित दशानिर्देशों में कहीं भी इस ग्रेस मार्किंग का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। इसके अलावा एक ही परीक्षा केंद्र से एक ही क्रम में लगातार रोल नंबर वाले छात्रों को समान अंक मिले हैं।
इस मौके तहसील अध्यक्ष संजय कुमार सैनी, पायल नायक, सीमा सैनी, सोनू सोनी, अनु किरार, अनिल जांगिड़ और दिनेश कुमार सहित अनेक युवा मौजूद थे।