कांग्रेस की बैठक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव लिए
कांग्रेस की बैठक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव लिए

रतननगर : आमजन समस्या निवारण केंद्र में रविवार को नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक संयोजक किरोड़ीमल मीना के सानिध्य में हुई। अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता छागनलाल चौधरी ने की। मुख्य अतिथि भूराराम भाटिया तथा विशिष्ट अतिथि नगर कांग्रेस कमेटी पूर्व कोषाध्यक्ष यगेन्द्र जोशी थे। बैठक में पार्टी हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव लिए गए। बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को लेकर चर्चा की गई तथा अनधिकृत रूप से हो रही पेड़ों की कटाई रोकने के लिए प्रशासन व वन विभाग से मांग करने, बिजली व्यवस्थाओं में सुधार के लिए रतननगर फीडर को सातड़ा से हटाकर चूरू फीडर से जोड़ने, 24 घंटे होने वाली पेयजल सप्लाई का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने आदि मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव लिए गए। इस दौरान महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर मिठाई बांटी। मुख्यवक्ता मूलाराम मीना, शिक्षाविद भंवरलाल खुड़ीवाल, अब्दुल मजीद काजी आदि सहित अतिथियों ने विचार व्यक्त किए। बैठक में वरिष्ठ पार्षद जगनाराम मेघवाल, पार्षद पूरणमल रैगर, राधेश्याम कटारिया, गिरधारीलाल मीना, झबरमल मीना, मोहनलाल परिहार, बनवारीलाल जांगिड़, शीशपाल जाट, महेश कुमार जाट, दिव्या मीना, रमजान तेली, डालूराम नायक आदि मौजूद रहे।