झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में आँगनवाड़ी केंद्र पर शालापूर्व शिक्षा के लिये आने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों के अवकाश की अवधि 15 जून तक बढ़ा दी गयी है। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में भीषण गर्मी के दृष्टिगत जिला कलेक्टर के निर्देश पर अवकाश की अवधि बढ़ाई गई है। सभी लाभार्थियों को अवकाश की अवधि का पोषाहार घर के लिए दिया जाएगा। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपने पूर्वनिर्धारित समय प्रातः 7 से 11 बजे तक केंद्र पर रहकर विभागीय कार्य करेंगी।