महिला और बच्चों के अपहरण का मामला निकला फर्जी:लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी महिला, 2008 में हुई थी शादी
महिला और बच्चों के अपहरण का मामला निकला फर्जी:लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी महिला, 2008 में हुई थी शादी

सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस को आज एक महिला और उसके दो बच्चों के अपहरण की सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला लिव इन रिलेशनशिप का मिला। पुलिस ने बताया कि गांव आसपालसर और नोहर के धानसियां गांव के लोगों ने शनिवार शाम को सूचना दी कि आसपालसर की कविता नायक (28) सहित दो बच्चों का मेहरी के पवन नायक सहित कई लोगों ने अपहरण कर रखा है।
पुलिस थाने के एएसआई रामनिवास मीणा सहित मय पुलिस जाप्ता पुलिस मौके पर पहुचकर कविता नायक से पूछताछ की तो उन्होने लिव-इन रिलेशनशिप के कागज मेहरी के पवन नायक के साथ कागज बना रखे थे। कविता ने बताया 2008 में मेरी शादी हुई थी, अब मेरे दो बच्चे हैं। बयान देने के बाद में पुलिस ने कविता और पवन को सुरक्षित जगह पर भेजा।