नीट में चीट, सीकर में प्रदर्शन का ऐलान:कोचिंग संचालक बोले- परीक्षा में हई धांधली से 11 स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड, दिल्ली में NTA का होगा घेराव
नीट में चीट, सीकर में प्रदर्शन का ऐलान:कोचिंग संचालक बोले- परीक्षा में हई धांधली से 11 स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड, दिल्ली में NTA का होगा घेराव
सीकर : नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। प्राइवेट कोचिंग संचालक व छात्र संगठन परीक्षा दोबारा कराने व जांच की मांग कर रहे हैं। छात्र संगठन एसएफआई की ओर से सोमवार को सीकर में विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया गया है।
नीट में चीट, सीकर में प्रदर्शन का ऐलान:कोचिंग संचालक बोले- परीक्षा में हई धांधली से 11 स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड, दिल्ली में NTA का होगा घेराव pic.twitter.com/ixNsW2CpPn
— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) June 8, 2024
एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने प्राइवेट कोचिंग इंस्टिट्यूट में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि देशभर में NTA की ओर से 5 मई को NEET 2024 की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका रिजल्ट 14 जून को जारी करना था लेकिन रिजल्ट 4 जून को जारी कर दिया गया।
इस परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई है और पेपर लीक हुआ है। इसके विरोध में छात्र संगठन एसएफआई 10 जून को दिल्ली में स्थित एनटीए के ऑफिस के बाहर उग्र विरोध-प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही सीकर में भी कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। एसएफआई द्वारा देशभर के जिला हेड क्वार्टर पर भी एनटीए को खत्म करने और निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किए जाएंगे।
Infinite के डायरेक्टर निशाद खान ने कहा कि नीट के एग्जाम में अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर धांधली हुई है। जिससे मजदूर, गरीब, किसानों के बच्चों पर गहरा प्रभाव हुआ है। नीट की परीक्षा पूरी पारदर्शिता से कराने के लिए सरकार को सख्त से सख्त नियम बनाने चाहिए। नीट का रिजल्ट आने के बाद करीब 11 बच्चों ने सुसाइड किए हैं। इसलिए मांग है कि सरकार को इस पर गहनता से विचार-विमर्श करना चाहिए और सख्त नियम बनाने चाहिए।