सीकर : सीकर के नवनिर्वाचित सांसद कॉमरेड अमराराम ने सीकर में स्थित कायमखानी होस्टल का निरीक्षण किया। इस दौरान हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने सांसद का फूल-मालाएं पहना कर भव्य स्वागत किया। साथ ही कायमखानी महासभा द्वारा सांसद को केंद्रीय ओबीसी आरक्षण के लिए मांग-पत्र सौंपा गया।
छात्र नेता दाऊद खान ने बताया कि मुस्लिम ओबीसी समाज के लोग पिछले काफी लंबे समय से केंद्रीय ओबीसी आरक्षण को लागू करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक सरकारों ने इसकी और कोई ध्यान नहीं दिया। ओबीसी वर्ग के लोगों की मांग है कि राजस्थान ओबीसी वर्ग को बाकी राज्यों के समान आरक्षण दिया जाए और उन्हें भी आरक्षण की केंद्रीय सूची में शामिल किया जाए। इस लिए सांसद से इस मुद्दे को सदन में उठाने की मांग की गई है।
अमराराम ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और कई राज्यों ने मोदी सरकार को इस बार आंख दिखाने का काम किया है। इस किसान विरोधी सरकार के सामने अब अनेक चुनौतियां होंगी। देश में अब तानाशाही का दौर खत्म होने वाला है और बीजेपी वालों की अकल ठिकाने आने लगी है।
कायम खानी छात्रावास सीकर में सांसद कामरेड अमराराम का फूल मालाओं , साल साफा पहनाकर स्वागत किया गया जीस में कर्नल सोकत खा कायमखानी महासभा संयोजक, प्रधान उस्मान खान, अयूब खान बेस्वा, नियाज़ खा, जाजोद, नूर खा, अजीत खा CA, रफीक कासली, आरीफ खान सीकर, याकूब खा, मुस्ताक खा खतयासनी, सिकन्दर नियाजी, कासम खान सरपंच बेरी, जावेद खान कासली , दाऊद खान, वार्डन इस्लाम खान, छात्रावास छात्र सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।