[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुजुर्ग दंपती को जान से मारने की धमकी:एसपी ऑफिस पहुंचकर लगाई सुरक्षा की गुहार, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बुजुर्ग दंपती को जान से मारने की धमकी:एसपी ऑफिस पहुंचकर लगाई सुरक्षा की गुहार, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बुजुर्ग दंपती को जान से मारने की धमकी:एसपी ऑफिस पहुंचकर लगाई सुरक्षा की गुहार, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

चूरू : चूरू जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के दूधवाखारा गांव में रहने वाले बुजुर्ग दंपती को गांव के युवक ने जान से मारने की धमकी दी। बुजुर्ग ने शुक्रवार दोपहर एसपी जय यादव से मुलाकात कर सुरक्षा देने और युवक पर कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी जय यादव ने संबंधित थानाधिकारी को मामले में युवक को पाबंद करने के आदेश दिए।

एसपी ऑफिस में दूधवाखारा निवासी बजरंगलाल शर्मा ने बताया कि उसके बेटे सोमप्रकाश का मुम्बई में खुद का बिजनेस है। उसके पास गांव का पवन कुमार नौकरी करता था। जिसने सोमप्रकाश के साथ बिजनेस में धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़प लिए। जिसके खिलाफ सोमप्रकाश ने मुम्बई में कानूनी कार्रवाई की है। इसके बाद पवन कुमार गांव आ गया। गांव में मैं और मेरी पत्नी अकेले रहते हैं। अब कुछ दिनों से पवन कुमार दिन में कभी भी मेरे घर के सामने आकर गालियां दे रहा है। वहीं हम बुजुर्ग दंपती को जान से मारने की धमकी देता है। वह कहता है कि तेरे बेटे ने मेरे खिलाफ जो कार्रवाई की है। उसका अंजाम बहुत बुरा होगा। वह मोबाइल पर कॉल कर मेरे साथ गाली गलौच करता रहता है। उन्होंने बताया कि मैं हार्ट पेशेंट हूं और मेरी पत्नी बीमार चलती रहती है। धमकी देने के बाद हम पति-पत्नी डरे हुए हैं। बुजुर्ग बजरंगलाल ने पवन कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles