नवनिर्वाचित सांसद ओला का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, जीत की बधाई दी
नवनिर्वाचित सांसद ओला का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, जीत की बधाई दी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं से नव निर्वाचित सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला का बुधवार को मान नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। माला पहनाकर जीत की बधाई दी। मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर ओला ने जीत को जनता की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत जनता के समर्थन और पार्टी नेतृत्व की कुशल रणनीति का परिणाम है। उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वे क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र झाझडिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश चाहर गीडानिया, ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला, झुंझुनू कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, खलील बुढ़ाना, पूर्व अध्यक्ष तैयब अली, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनारायण कुमावत, मोहर सिंह सोलाना, सुनील जानू, सेवादल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हारून लालपुर, वरिष्ठ पार्षद प्रदीप सैनी, अब्दुल्ला अगवान, जुल्फिकार खोकर, आजम भाटी, उमर कुरेशी, विद्याधर ज्यानी, पूर्व सरपंच रोहतास रियाज चायल, जुबेर सैयद, दिलशाद, मनोज सैनी, कैलाश कुमावत, भागचंद, इस्माइल चोपदार, नवीन आदि मौजूद रहे।