झुंझुनूं : लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान 4 जून को सेठ मोतीलाल कॉलेज में मतगणना होगी। मतगणना को लेकर रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशानुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि उम्मीदवार व निर्वाचन अभिकर्ता, काउंटिंग एजेंट को निर्धारित समय 7 बजे से पूर्व पहुंचना होगा, जिससे उनके पास इत्यादि का निरीक्षण करने के पश्चात निर्धारित मतगणना स्थल पर पहुंच सके। मतगणना केन्द्र में मोबाइल फोन व वाहन नहीं ले जा सकेंगे। मतगणना का परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाचन का परिणाम घोषित होगा। निर्वाचित अभ्यर्थी अपना परिणाम तथा प्रमाण पत्र लेने के लिये अधिकतम चार लोगों को साथ ला सकते हैं। विजय जुलूस नहीं निकाला जाये व आदर्श आचार संहिता की पालना आवश्यक रूप से करना होगा। परिणाम घोषित होने के बाद ईवीएम उसी स्थान पर सील की जायेगी। सीलिंग के दौरान अभ्यर्थी उपस्थित रह सकते है।