[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गन्ना जूस वालों के खिलाफ कामधेनु सेना का विरोध-प्रदर्शन:कहा- गन्ने के छिलके खाने से गायों की हुई मौत, आंदोलन की दी चेतावनी; एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गन्ना जूस वालों के खिलाफ कामधेनु सेना का विरोध-प्रदर्शन:कहा- गन्ने के छिलके खाने से गायों की हुई मौत, आंदोलन की दी चेतावनी; एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

गन्ना जूस वालों के खिलाफ कामधेनु सेना का विरोध-प्रदर्शन:कहा- गन्ने के छिलके खाने से गायों की हुई मौत, आंदोलन की दी चेतावनी; एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सरदार शहर : सरदार शहर में पिछले दिनों गन्ने के छिलके खाने से गोवंश की मृत्यु और बीमार पड़ने की घटनाओं को लेकर कामधेनु सेना ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। मेड़ता रोड संत विष्णुदत्त महाराज के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया गया कि गत एक हफ्ते में गन्ने के छिलके खाने से गोवंश में हुए फूड पायजनिंग के चलते तीन गोवंश की मौत हो गई और कई तरह की बीमार हो गई।

प्रशासन शीघ्र गन्ने का जूस निकालने वाले रेहड़ी चालकों को पाबंद करें और छिलके को जलाकर नष्ट करें। इससे कोई भूखा पशु खाकर काल का ग्रास नही बने। समय रहते ऐसा नही किया तो कामधेनु सेना आन्दोलन करने पर मजबूर हो जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में मुकेश देराश्री, नोरंग जांगिड़, विशाल चायल, अमित सोनी, कार्तिक देराश्री, गणेश जोशी, निरंजन धाणका, मनोज मेघवाल, मोनू भाट, कैलाश शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles