बबलू चौधरी एवं उनकी टीम ने लिया पेयजल समस्या से मुक्ति दिलाने का ध्येय
बबलू चौधरी एवं उनकी टीम ने लिया पेयजल समस्या से मुक्ति दिलाने का ध्येय

झुंझुनूं : भाजप नेता बबलू चौधरी झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लगातार दौरे कर रहे हैं। वे ग्रामीणों की पेयजल से जुड़ी समस्याएं सुन रहे हैं और उनका समाधान कर रहे हैं। बबलू चौधरी ने सोमवार को जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग एवं जलजीवन मिशन के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। बबलू चौधरी ने अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान सतपाल भैड़ा, सुनील बुरड़क, विक्की बिशनपुरा, पातुसरी के पूर्व सरपंच अजय और कासिमपुरा के पूर्व सरपंच बनवारी लाल समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।
गौरतलब है कि टीम बबलू चौधरी बीते एक सप्ताह से पेयजल से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने में जुटी है। टीम बबलू चौधरी ने झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को पेयजल की समस्या से मुक्त करने का ध्येय किया है।