खेतड़ी में निर्वाण सभा की बैठक:15 जून से चलेगा सदस्यता अभियान, युवाओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा
खेतड़ी में निर्वाण सभा की बैठक:15 जून से चलेगा सदस्यता अभियान, युवाओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के पपुरना गांव में सोमवार को निर्वाण राजपूत कुलदेवी शाकंभरी माता मंदिर परिसर में निर्वाण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। सभा अध्यक्ष कैप्टन सुमेर सिंह नाड की अध्यक्षता में हुई बैठक में समाज की दशा और दिशा पर चर्चा की गई। करणी सेना जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह फौजी ने बताया कि युवाओं की संगठन में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो इसको लेकर काफी चर्चा की गई । वहीं संगठन को मजबूत करने के लिए 15 जून से गांव गांव घर-घर जाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। निर्वाण सभा का निर्माण समाज के विकास में भागीदारी निभाने के लिए किया गया था, जिसमें हजारों युवाओं को जोड़ा जाएगा। जब भी समाज को जरूरत पड़ेगी समाज के लिए खड़े रहेंगे। समाज के कुछ समय पहले दो बड़े प्रोग्राम हुए शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती और पृथ्वीराज चौहान की जयंती। इस पर युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इसके लिए सामाजिक कार्य में भागीदारी निभाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। सदस्यता अभियान में सरवन सिंह को उपाध्यक्ष, संजय सिंह को महासचिव का पद पर मनोनीत किया गया है। बैठक के दौरान सदस्यता अभियान के बाद समाज हित में जल्द ही एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर ओमप्रकाश सिंह, महावीर सिंह, मनोज सिंह, पूर्व सरपंच राजेश सिंह, राजपूत युवा सभा अध्यक्ष हरिओम सिंह उसरिया, सुरेंद्र फौजी, फॉरेस्टर रमेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रामवीर सिंह, सोहन सिंह, सुरेश सिंह, सरवन सिंह, रणवीर सिंह, कैप्टन विजय सिंह, भंवर सिंह, सुरेंद्र सिंह, युवा नेता सोनू सिंह बंधा, कल्याण सिंह, पवन सिंह, टिंकू सिंह, प्रवीण सिंह, विक्रम सिंह उप सरपंच, रामस्वरूप सिंह, मदन सिंह खेताला, देशराज सिंह, सूबेदार गिरवर सिंह, उमराव सिंह, राकेश सिंह, रोहिताश सिंह, अजय सिंह, रविंद्र सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।