[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में भामाशाह सम्मलेन का आयोजन:5 जून से शुरू होगा मेला, आर्थिक सहयोग दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में भामाशाह सम्मलेन का आयोजन:5 जून से शुरू होगा मेला, आर्थिक सहयोग दिया

खेतड़ी में भामाशाह सम्मलेन का आयोजन:5 जून से शुरू होगा मेला, आर्थिक सहयोग दिया

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के नोरंगपुरा स्थित बूढवाले बालाजी मंदिर परिसर में रविवार को भामाशाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान आगामी पांच जून को मेले के आयोजन को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई। मंदिर ट्रस्ट के सचिव डा.रामकुमार सिराधना में बताया की पांच जून से भरने वाले विशाल मेलें की तैयारीयों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। मंदिर क्षेत्र का विकास करनें व सुव्यवस्थित व निर्बाध रुप से मेला लगे, इन सभी को ध्यान रखते हुए मेला समिति में आज भामाशाह सम्मेलन का आयोजन किया है।

इस दौरान गणपतराम यादव प्रितमपुरी नें मंदिर के गर्भ गृह में एसी लगवानें हेतु 36 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग, केशरदेव श्यामसुंदर शर्मा ने मंदिर परिसर में माह नवम्बर -दिसम्बर में रामकथा व स्वामणी करने, गोकुलचंद प्रजापति नें मंदिर पर 15 लाख रुपये अब तक खर्च किये गये है तथा बम्बई से भामाशाहों को जोड़ कर लाखों रुपए सहयोग करवानें की घोषणा की। ट्रस्ट के सदस्यों में जल्द मुहूर्त कर एक बड़ा हाल का निर्माण कार्य शुरू करवाने का निर्णय लिया।

इसके अलावा रोहिताश गूर्जर सरपंच कांकरिया, राजकुमार सिराधना में मंदिर में एक मकान बनवानें, रतनलाल मीणा पूर्व प्रधानाचार्य जोधपुरा नें अपनें पिताजी की स्मृति में मंदिर परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगवानें की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि बुढवाले बालाजी का मंदिर क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां आमजन के सहयोग से हर वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में दुर दराज से श्रृद्धालु बाबा के मंदिर में धोक लगाकर खुशहाली की कामना करते है।

मेला कमेटी की ओर से मेले को लेकर तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा श्रृद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर बेहतर इंतजाम किए जा रहे है। कार्यक्रम के दौरान मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष ताराचंद भावरिया ने आमजन से धार्मिक कार्यों में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

Related Articles