[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

152 वें दिन धरना भी जारी : प्रवासी शेखावाटी जन भी जुडने लगे नहर के लिऐ किसानों का समर्थन तन मन धन से


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

152 वें दिन धरना भी जारी : प्रवासी शेखावाटी जन भी जुडने लगे नहर के लिऐ किसानों का समर्थन तन मन धन से

152 वें दिन धरना भी जारी : प्रवासी शेखावाटी जन भी जुडने लगे नहर के लिऐ किसानों का समर्थन तन मन धन से

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला की अध्यक्षता में आज 152 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर सुदूर क्षेत्रों से समय निकाल कर शेखावाटी क्षेत्र के लाल नहर मांग को मजबूती देने पहुँच रहे हैं इसी कड़ी में आज लालचौक धरना स्थल पर नजदीकी गाँव गाडाखेडा से राजवीर भास्कर परिवार सहित आन्दोलन की सपोर्ट में पहुंचे। उनकी पत्नी मोनिका भास्कर, बेटी अनन्या भास्कर , बेटे तनिष व विहान भास्कर परिवार सहित धरने पर बैठे किसानों का हौसला बुलंद करने पहुंचे। दोनों दमपति मेडिकल फार्मेसी के क्षेत्र में महाराष्ट्र के सिरपुर में मानित विश्व विद्यालय में प्रोफेसर के पद पर सर्विस करते हैं।

उन्होंने कहा मातृभूमि का वर्चस्व बचाने के लिए इस नहर सत्याग्रह महासंग्राम में हम तन मन धन से आपका साथ देने को आऐ हैं उन्होंने अपने सम्पर्क में अन्य प्रवासियों को भी जोड़ने की बात कही किसानों के साथ समस्त क्षेत्र वासियों को एकजुट होकर इस लम्बी चलने वाली लडाई में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। कहा कि किसान हैं तो जीवन, रोजगार, शिक्षा सब है वरना सब मटियामेट है। ऐसे में सरकार हमारे जीवन को बचाने के लिए पानी दे तो ही समाधान होगा नहीं तो हमें ही नहीं पूरे देश के लिए घाटा है। समर्थन में आऐ मुकेश गुर्जर ने कहा कि मर जाऐंगे, मिट जाऐंगे,मार देंगे पर नहर लेकर ही दम लेंगे। समय कितना भी लगे पिछे हटने का सवाल ही नहीं है कहीं सरकार सोचती हो कि भोले ढाले किसान उठकर चल जाऐंगे नहीं हम आर पार लडेंगे पर पानी लेंगे।

धरने पर आज किसान सभा तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष, महेश चाहर,शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, महिला विंग अध्यक्षा सुनिता खेदड, रोहिताश सेही, महावीर महरिया,यशवर्धन सौरभ, करण, जयन्त, राजेश चाहर, जयसिंह, महेन्द्र,ताराचंद तानाण, बूंटीराम चाहर, जुनैद खां, हर्षित, मुकेश, नितिन, मोहित, अनिल, शारदा देवी, अजय, सुरेश देवी, रवि, चांदनी शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles