समर कैंप का शुभारंभ किया गया : समर कैंप के समापन के संबंध
समर कैंप का शुभारंभ किया गया : समर कैंप के समापन के संबंध

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री रानी सती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 13 मई 2024 से समर कैंप का शुभारंभ किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे आर्ट एंड क्राफ्ट मेहंदी नृत्य खेल पाक कला व कंप्यूटर ज्ञान आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
आज समर कैंप के समापन पर विभिन्न तरह की रोचक प्रतियोगिता रखकर प्रशिक्षण में भाग लेने वाले छात्राओं का मूल्यांकन किया गया। आर्ट एंड क्राफ्ट की छात्रों ने पोट डेकोरेशन, फ्लावर बुके, स्विंग मेकिंग, मशरूम क्राफ्ट, सॉफ्ट टॉयजमेकिंग, वॉल हैंगिंग आदि का अद्भुत प्रदर्शन किया इसमें बेस्ट प्रदर्शन श्वेता सोनी पुत्री जयप्रकाश सोनी का रहा तथा कुकिंग की छात्रों ने अपनी पाक कला का प्रदर्शन करते हुए पापड़ी चाट, भेल, कच्चा आम का पन्ना आदि बनाकर स्टॉल लगाया जिसका आनंद कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों ने लिया पाककला में सोनम हिसारिया पुत्री आनंद हिसारिया ने प्रवीणता हासिल कीI सभी ने बनाए गए पकवानों का प्रशंसा की।
विद्यालय सभागार में नृत्य प्रतियोगिता में मेहंदी प्रतियोगिता रखी जिसमें निर्णायकगण संगीता शर्मा, सरिता वर्मा व सुलोचना जोशी ने नृत्य में प्रथम स्थान पर पीहू पुत्र प्रमोद शर्मा का नाम घोषित किया तथा मेहंदी में चंचल गजराज पुत्री हरिराम गजराज ने बाजी मारी।
इसी तरह खेल प्रभारी अनीता ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर के रूप में अनुष्का पुत्री महेश कुमार रही तथा कंप्यूटर प्रभारी रितु शर्मा ने बताया कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा में ललिता सैनी पुत्री महेंद्र कुमार सैनी ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किया। विद्यालय सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मंच संचालन ज्योति पुरोहित रचना सोनी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं प्रधानाचार्य मधु शर्मा ने आए हुए अतिथियों में अभिभावकों को धन्यवाद व्यापित कर समापन किया कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।