[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला बॉक्सिंग टीम दौसा के लिए हुई रवाना:1 जून से 3 जून तक आयोजित होगी प्रतियोगिता, 7 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महिला बॉक्सिंग टीम दौसा के लिए हुई रवाना:1 जून से 3 जून तक आयोजित होगी प्रतियोगिता, 7 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

महिला बॉक्सिंग टीम दौसा के लिए हुई रवाना:1 जून से 3 जून तक आयोजित होगी प्रतियोगिता, 7 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

सादुलपुर : दौसा में यसोदरा मैरिज गार्डन में 1 जून से 3 जून तक आयोजित होने वाली 5th राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए चूरू जिले की टीम शुक्रवार को रवाना हुई। टीम को सादुलपुर रेलवे स्टेशन से सुमन , बेला देवी, मुकेश देवी , मनोज पुनिया आदि ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर रवाना किया गया। चैंपियनशिप के लिए चयनित जिले की टीम में सबसे ज्यादा खिलाड़ी सादुलपुर शहर के है ।

खिलाड़ियों के कोच रोहित टोकस ,टीम मैनेजर सुमन भी खिलाड़ियों के साथ रवाना हुए। महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जिले के विभिन्न भार वर्ग में 7 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए हुआ था। जिनको आज दौसा के लिए रवाना किया।

शिक्षक मनोज पुनिया ने बताया कि प्रतियोगिता में महिला बॉक्सर के वजन वर्ग के मान से जूनियर के और यूथ के ग्रुप बनाए गए है। जो 1 जून से 3 जून 2024 तक दौसा जिले में यशोधरा मैरिज गार्डन दौसा पर आयोजित होगी। इसमें 2008 व 2009 में जन्मे बॉक्सर जूनियर वर्ग में आते हैं तथा 2006 व 2007 में जन्मे बॉक्सर यूथ वर्ग में आते हैं। स्टेट चैंपियनशिप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शामिल होंगे।

इन खिलाड़ियों का किया चयन

स्टेट महिला बॉक्सिंग टीम में चूरू जिले की ओर से नेहा ,निकिता ,राशी अनामिका किरण निशा स्नेहा ,विभिन्न भार वर्ग में भाग लेंगी।

द्रोणाचार्य अवार्डी अनूप भगेला ने कहा खिलाड़ियों ने पूर्व में जमकर तैयारी की ही ,खिलाड़ियों के गोल्ड लाने की उम्मीद है।

Related Articles