[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सार्वजनिक रास्ते को खुलवाने की मांग:ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, पक्का निर्माण कर बंद किया है रास्ता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सार्वजनिक रास्ते को खुलवाने की मांग:ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, पक्का निर्माण कर बंद किया है रास्ता

सार्वजनिक रास्ते को खुलवाने की मांग:ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, पक्का निर्माण कर बंद किया है रास्ता

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में सार्वजनिक रास्ते को खुलवाने के मांग को लेकर गुरुवार शाम को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर रास्ता खुलवाने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने दबंग लोगों पर पक्का निर्माण कार्य कर रास्ते को बंद करने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह आमजन के निकलने के लिए तीस साल पुराना रास्ता है, जिस पर गांव के ही दबंग लोगों द्वारा पक्का निर्माण व पत्थर डालकर बंद कर दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों तक शिकायत भी की गई है, लेकिन अधिकारियों द्वारा रास्ते को खुलवाने को लेकर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से ग्रामीण विरोध में उतर आए। उन्होंने बताया कि रास्गते में निर्माण कार्य होने से रास्ता बंद हो गया तथा आमजन को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि प्रशासन ने जल्द ही मामले में कोई संज्ञान लेकर नहीं खुलवाया तो ग्रामीणों की ओर से मजबूरन आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर महेंद्र डेला, मुनेश कुमार, बजरंग लाल, अमित डाटिका, विकास धौलू, रामचंद्र डेला, दुलीचंद डेला, ईश्वर कुमार, पवन कुमार, देवीलाल, दुलीचंद, शत्रु सिंह, शीशराम, पवन कुमार, राकेश कुमार, नरेश कुमार, शीशराम, अमर सिंह, वीर सिंह, बनवारी लाल, महेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles