मनोज घुमरिया निःशुल्क कोचिंग संस्थान में 16 अभियार्थीयो का अग्निवीर में हुआ चयन
मनोज घुमरिया निःशुल्क कोचिंग संस्थान में 16 अभियार्थीयो का अग्निवीर में हुआ चयन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी उपखण्ड क्षेत्र में संचालित मनोज घुमरिया निशुल्क कोचिंग क्लासेस में 16 अग्निवीरों का एक साथ चयन होने पर बहुत अधिक उपलब्धि की बात है।उनके निजी सहायक सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक बहुत बड़े स्तर पर संचालित निशुल्क घुमरिया कोचिंग क्लासेस अपने सिलेक्शन दे रहा है जो झुंझुनू , सीकर , नीमकाथाना में सबसे ज्यादा घुमरिया निशुल्क कोचिंग क्लासेस में सिलेक्शन हो रहा है जो क्षेत्र के बहुत बड़ी खुशी की बात है ।खेतड़ी वासियों के लिए बहुत अच्छी कोचिंग क्लासेस की व्यवस्था मनोज घुमरिया ने कर रखी है ।इन अभ्यर्थियों का हुआ अग्निवीर में चयन सचिन भुरिया, टेकचंद सैनी, अनिल कुमार, चुन्नीलाल सैनी, ज्योति कुमारी,धीरज सैनी, सुनील गुर्जर, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, रणजीत सैनी, विजेश कुमार, विक्रम सैनी, राहुल गुर्जर, सुमित गुर्जर, विनित कुमार व सचिन कुमार का चयन हुआ है। इन सब का अग्निवीर में चयन होने पर मनोज घुमरिया टीम की तरफ से चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी गई है ।