[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छावणी बाजार में 31 मई को मासिक अवकाश रहेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

छावणी बाजार में 31 मई को मासिक अवकाश रहेगा

छावणी बाजार में 31 मई को मासिक अवकाश रहेगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : श्री गल्ला व्यापार संघ झुंझुनू के निर्णय अनुसार मासिक अवकाश के संदर्भ में महीने के आखिरी दिवस पर 31 मई को बाजार बंद रहेगा। जानकारी देते हुए गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष आनंद टीबडा एवं सचिव विपिन राणासरिया ने बताया कि पिछले काफी समय से छावनी बाजार के व्यापारी मासिक अवकाश के अंतर्गत महीने के अंतिम दिवस पर बाजार बंद करते आ रहे हैं इस क्रम में 31 मई को छावनी बाजार बंद रखने का निर्णय रखा गया है। महीने के अंतिम दिवस 31 मई को जोशियों की कुटिया से लेकर छावनी बाजार एवं गोल मंडी बालाजी तक जो भी खुदरा एवं थोक की दुकान है पूर्णतया बंद रहेगी।

Related Articles