रंधावा के लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे सुंडा
रंधावा के लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे सुंडा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : हिमाचल प्रदेश वापस से आते समय झुंझुनूं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने पंजाब में लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी एवं राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा तथा पंजाब सरकार में प्रतिपक्ष नेता सरदार प्रताप सिंह बाजवा से मुलाकात की। उसके बाद वहां धारीवाल कस्बे में पूर्व कांग्रेस विधायक चरणजीत कौर बाजवा के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर कांग्रेस के लिए वोट मांगे। इस दौरान करौली के पूर्व विधायक लखन, तिजारा के पूर्व विधायक संदीप यादव, डॉ. जाहिदा खान, मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष राजकुमार राठी, सुरेंद्र चारावास व राकेश शर्मा आदि साथ रहे।