कायस्थपुरा में पेयजल की समस्या का मौके पर किया समाधान
कायस्थपुरा में पेयजल की समस्या का मौके पर किया समाधान

झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कासिमपुरा के गांव कायस्थपुरा में पेयजल की समस्या का मौके पर ही समाधान किया गया। भाजपा नेता बबलू चौधरी के प्रतिनिधि के तौर पर राजू मारिगसर और सतपाल भैड़ा ने लोगों की शिकायत सुनी और मौके पर ही समस्याओं का निवारण किया। साथ ही भरोसा दिया कि गर्मी के मौसम में किसी को भी पेयजल से जुड़ी समस्या से नहीं जूझने देंगें। इस दौरान पूर्व सरपंच बनवारी लाल, ग्राम विकास अधिकारी पीयूष भारद्वाज समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। गौरतलब है कि भाजपा नेता बबलू चौधरी बीते कुछ महीनों से झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के गावों में पेयजल समस्या को दूर करने पर जोर दे रहे हैं। इसके लिए वे प्रशासनिक अधिकारियों को निरंतर निर्देशित कर रहे हैं।