जिला ब्रांड अम्बेसडर ने प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा का किया सम्मान
जिला ब्रांड अम्बेसडर ने प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा का किया सम्मान

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला ब्रांड अम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया व वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक निकिता क्यामसरिया ने जिला प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा (IAS) को स्वच्छता अभियान का प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। क्यामसरिया बहनों ने स्वच्छता अभियान सहित आमजन से जुड़ी हुई विभिन्न समस्याओंं से प्रभारी सचिव को अवगत करवाया । डॉ. समित शर्मा ने क्यामसरिया बहनों के द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की ।