26 राउंड में पूरी होगी काउंटिंग:आठ विधानसभा सीटों की 92 टेबलें होंगी, काउंटिंग रूम में लगेगी एसी, 9 बजे से आने शुरू हो जाएंगे रुझान
26 राउंड में पूरी होगी काउंटिंग:आठ विधानसभा सीटों की 92 टेबलें होंगी, काउंटिंग रूम में लगेगी एसी, 9 बजे से आने शुरू हो जाएंगे रुझान

झुंझुनूं : लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। झुंझनूं में वोटों की गणना चार जून को सुबह आठ बजे से मोती लाल कॉलेज में शुरू होगी। कुल 26 राउंड होंगे। सुबह नौ बजे के बाद से रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
जिला निवार्चन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तैयारी के संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मतगणना सेठ मोतीलाल कॉलेज में चार जून को सुबह 8 बजे शुरू होगी। उम्मीदवार व निर्वाचन अभिकर्ता, काउंटिंग एजेंट निर्धारित समय 7 बजे से पहले पहुंचें।
मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन व किसी प्रकार की अवांछित सामग्री नहीं ले जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर पीने के पानी, छाया, बैठने आदि की व्यवस्था की जाएगी। भीषण गर्मी को देखते हुए सभी काउंटिंग रूम में एसी की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, बाहरी एरिया में कूलर लगाए जाएंगे।
झुंझनूं लोकसभा सीट की आठ विधानसभाओं में काउंटिंग के लिए प्रत्येक में 92 टेबलें होंगी। ईवीएम की मतगणना 8 कमरों में 92 टेबल पर की जाएगी। पीबी की काउंटिंग 4 कमरों में 40 टेबल पर होगी। ईटीपीबीएस की मतगणना पांच कमरों की 42 टेबल पर होगी। सबसे पहले प्रातः 8 बजे पीबी की गिनती शुरू होगी। ईवीएम से मतों की गणना प्रातः 8.30 बजे शुरू होगी। संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरा या वीडियोग्राफी से तय दिनांक और समय की मोहर के साथ कवरेज की जाएगी।
सबसे ज्यादा राउंड झुंझनूं विधानसभा के होंगे
झुंझुनूं लोकसभा आठ विधानसभाओं में सबसे ज्यादा राउण्ड झुंझुनूं विधानसभा पर 26 राउंड हांगे। इसके बाद सूरजगढ़ में 25, मण्डावा और नवलगढ़ 22, खेतड़ी 21 और उदयपुरवाटी व पिलानी में 20 राउंड होंगे। सबसे कम फतेहपुर विधानसभा में 12 राउंड हांगे।