शाहिद मुकेश सिंह निर्माण की 9वी पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन
शाहिद मुकेश सिंह निर्माण की 9वी पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के डाडा फतेहपुर में शाहिद मुकेश सिंह निर्माण की 9वी पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल रामावतार सिंह थे। विशिष्ट अतिथि डाडा फतेहपुरा सरपंच वीर सिंह, सूबेदार मेजर गंगा सिंह, ओम प्रकाश नंबरदार, हरिओम सिंह उसरिया, भगीरथ सिंह निर्माण आदि थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने शाहिद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।अतिथियों ने फीता काट कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। इस मौके पर हरिओम सिंह उसरिया ने कहा कि रक्तदान महादान के समान होता है आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है।
जीवन रक्षा ब्लड सेंटर झुंझुनूं एवं दिलीप सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर चिड़ावा द्वारा रक्तदान शिविर में 107 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।इस मौके पर बुद्धसिंह निर्वाण, कालु पंच, बिल्लु मास्टर, भोपालसिंह निर्वाण, डॉ भवानी सिंह, महेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र सिंह निर्वाण, अजय सिंह, विजय सिंह, दीपेन्द्र, आनन्द सैन, अनूज सिंह, अभिषेक यादव, मनोज सिंह, अशोक सिंह, धर्मन्द्र जांगिड़ सहित कई लोग उपस्थित थे।