पूर्व सरपंच ने बबाई में डलवाए पानी के टैंकर
पूर्व सरपंच ने बबाई में डलवाए पानी के टैंकर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : राजस्थान में हिटवे व तेज गर्मी को देखते हुए खेतड़ी उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम बबाई में पूर्व सरपंच फूलाराम सैनी ने पहल करते हुए खेतड़ी बाईपास से लेकर नीमकाथाना बाईपास तक के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर पानी के टैंकर द्वारा पानी डलवाया गया। इससे पहले पूर्व सरपंच फूलाराम सैनी ने टैंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच फूलाराम सैनी ने कहा कि तेज गर्मी को देखते हुए उनके द्वारा प्रतिदिन बबाई की प्रत्येक प्रतिष्ठानों पर पीने व कुलर भरने के लिए दो टैंकर पानी सप्लाई की जाएगी। इस मौके पर सुरेश कुमावत, प्रकाश सैन, मोसिन ख़ान, असलम, दलिप चौधरी, नेतराम जांगिड़, बालसिंह सैनी, राकेश गुर्जर, मुकेश कप्तान, हरपाल ठेकेदार, भंवर सिंह सैनी, राकेश कुमार, नन्दराम सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।