पिलानी में कंट्रोल रूम के जरिए 73 फीसदी पेयजल समस्याओं का समाधान
पिलानी में कंट्रोल रूम के जरिए 73 फीसदी पेयजल समस्याओं का समाधान

पिलानी : जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार मंगलवार को सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रुयल की अध्यक्षता मे नगर पालिका पिलानी मे जलदाय विभाग पंचायत समिति व नगर पालिका के अधिकारीगण की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेयजल हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गयी। गौरतलब है कि कंट्रोल रूम मे 27 मई तक कुल 126 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 92 शिकायतों यानी 73.01 फीसदी शिकायतों का निस्तारण/पीएचईडी द्वारा करवा दिया गया है, जिसका सत्यापन शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर संपर्क करके करवाया गया। सत्यापन मे शिकायतकर्ता विभाग द्वारा की गई निस्तारण की कार्रवाई से संतुष्ट पाए गए। शेष 34 शिकायत नये ट्यूबवेल या नयी टंकी रखवाने के संबंध में प्राप्त हुयी थी। जिसका निस्तारण आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात किया जायेगा।