[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डीएमएफटी के प्रस्ताव भिजवाएं, पूर्व स्वीकृत व प्रगतिरत कार्यों की करें मॉनीटरिंग : सत्यानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डीएमएफटी के प्रस्ताव भिजवाएं, पूर्व स्वीकृत व प्रगतिरत कार्यों की करें मॉनीटरिंग : सत्यानी

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने डीएमएफटी की बैठक में खनन प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व स्वीकृत व प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर दिए समुचित दिशा- निर्देश

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित डिस्टि्रक्ट फाउंडेशन ट्रस्ट फण्ड (डीएमएफटी) की बैठक में खनन प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व स्वीकृत कार्यों व प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर समुचित दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि डीएमएफटी में पूर्व स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों की समुचित मॉनीटरिंग करें। सुनिश्चित करें कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हों एवं निर्धारित समयानुसार पूरे किए जाएं। इसी के साथ डीएमएफटी में नए प्रस्ताव तैयार करें। कार्यों की उपयोगिता को प्राथमिकता से रखें और मूलभूत सुविधाओं पर काम हो। प्रयास करें कि प्रस्तावों में पेयजल उपलब्धता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य कल्याण, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, स्वच्छता, वृद्धजन व दिव्यांग कल्याण, कौशल विकास के क्षेत्रों को प्राथमिकता मिले। उन्होंने कहा कि अन्य प्राथमिकता के क्षेत्र में बुनियादी ढांचा निर्माण के क्षेत्र, सिंचाई, उर्जा व वाटरशेड सहित अन्य पर्यावरणीय सुधार के उपायों को शामिल किया जाए। पूर्व स्वीकृत कार्यों एवं पूर्ण हो चुके कार्यों की सत्यापन रिपोर्ट भिजवाएं। उन्होंने बैठक के दौरान खनन से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष प्रभावित क्षेत्र, डीएमएफटी फंड की उपलब्धता, पूर्व स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों, नए प्रस्तावों सहित बिन्दुओं पर चर्चा की।
सहायक खनिज अभियंता नौरंगलाल मेघवाल ने बैठक का संचालन करते हुए डीएमएफटी के कार्यों की जानकारी दी।

इस दौरान सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, डीएफओ भवानी सिंह, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, कृषि संयुक्त निदेशक जगदेव सिंह, एपीआरओ मनीष कुमार, सीडीपीओ शिवराज सिंह, परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी नगेन्द्र सिंह, निर्मला कुंमारी सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles