विद्युत समस्या के समाधान पर वार्ड 60 के लोगों ने कलक्टर सत्यानी का जताया आभार
सवेरे नागरिकों ने की शिकायत, विद्युत समस्या के निस्तारण के बाद शाम को वार्ड में पहुंची कलक्टर सत्यानी तो जताया आभार, वार्डवासियों की शिकायत पर अधिकारियों को सवेरे दिए थे तत्काल समस्या समाधान के निर्देश, वार्ड में व्यवस्थाएं देखने पहुंची जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 60 में किया पेयजल व बिजली आपूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण

चूरू : चूरू जिला मुख्यालय के वार्ड 60 के वाशिंदे सोमवार सवेरे जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के पास पेयजल एवं बिजली आपूर्ति को लेकर अव्यवस्थाओं की शिकायत लेकर पहुंचे थे, इस पर जिला कलक्टर ने सक्रियता दिखाते हुए अधिकारियों से समस्या के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद दिन में समस्या का समाधान हुआ और शाम को जिला कलक्टर सत्यानी वाॅर्ड में पहुंची तो वार्ड वासियों ने जिला कलक्टर सत्यानी के सामने त्वरित निस्तारण के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की।
जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने सोमवार देर शाम जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 60 में वार्डवासियों की शिकायत पर पेयजल व बिजली आपूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा समस्याओं को लेकर मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सत्यानी ने कहा कि आमजन से किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही हो तथा संबंधित अधिकारी, कर्मचारी समस्याओं के निस्तारण में संवेदनशीलता बरतें। आमजन की समस्याएं सुनें तथा यथाशीघ्र कार्यवाही करते हुए दुरुस्त करें।
गौरतलब है कि वार्डवासियों ने सोमवार को जिला कलेक्टर से वार्ड नंबर 60 में पेयजल व बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर शिकायत की थी। वार्ड में निरीक्षण के दौरान चंद्रप्रकाश, लोकेश, मदन सिंह, रामावतार सैनी, ओमप्रकाश इंदौरिया, रामूराम शर्मा सहित वार्डवासियों ने वार्ड की समस्याएं बताईं तथा बिजली आपूर्ति व्यवस्था सही हो जाने पर जिला कलेक्टर का आभार जताया।
पेयजल आपूर्ति की समस्या को सुनते हुए जिला कलेक्टर ने पीएचईडी के अधिकारियों को वैकल्पिक तौर पर तुरंत टैंकर उपलब्ध करवाने तथा पेयजल आपूर्ति समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। इसी के साथ सत्यानी ने पीएचईडी एसई रमेश राठी, डिस्काॅम एक्सईएन अनिल पूनियां, एक्सईएन विश्राम सैनी सहित अधिकारियों को बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एपीआरओ मनीष कुमार, एईएन जिग्नेश कुमार, एईएन पूजा प्रजापत, एईएन वर्षा सेन, जेईएन संजय सहित अधिकारी उपस्थित रहे।