[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सेफरागुंवार में समाजसेवी मनोज घुमरिया ने किया 66 वी जिला स्तरीय तीरंदाजी, रोड साइकिलिंग खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेलराजस्थानराज्य

सेफरागुंवार में समाजसेवी मनोज घुमरिया ने किया 66 वी जिला स्तरीय तीरंदाजी, रोड साइकिलिंग खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन

सेफरागुंवार में समाजसेवी मनोज घुमरिया ने किया 66 वी जिला स्तरीय तीरंदाजी, रोड साइकिलिंग खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन

झुन्झुनूं : जिले के खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के सेफरागुंवार के सरस्वती पब्लिक स्कूल में गुरुवार को 66 वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी व रोड़ साइकलिंग खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमान जाखड़ पूर्व सरपंच ने की। मंचासीन अतिथियों में संस्था प्रधान संजय कुमार भावरिया, मक्खन कुमावत, हजारी लाल मीणा पंचायत समिति सदस्य, राजेश मीणा, बलवीर छापोला, गोवर्धन खन्ना, शरीफ कुरैशी,कुल्डाराम वर्मा व्याख्याता, पप्पू नेहरा,रामजी लाल शर्मा, मोहर सिंह, रमेश, सुरेंद्र आदि रहे। विद्यालय परिवार द्वारा समाजसेवी मनोज घुमरिया का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान घुमरिया ने कहा कि युवा खेल के माध्यम से अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं।तीरंदाजी प्रतियोगिता में 25 टीमें भाग ले रही हैं। जबकि रोड़ साइकिलिंग में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए डूंगरपुर जिले से पहुंची दीना कलासुआ जो तीरंदाजी की नेशनल प्लेयर है। विख्यात लिंबाराम जो तीरंदाजी के लिए पहचाने जाते हैं जिन्होंने तीन बार ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है उनकी भांजी दीना कलासुआ को समाजसेवी मनोज घुमरिया ने 5000 रुपए प्रति प्रतिमाह देने की घोषणा की। समाजसेवी मनोज घुमरिया ने 21000 रुपए की नगद राशि विद्यालय परिवार को भेंट की। प्रतियोगिता 13 नवंबर तक चलेगी मंच संचालन संजय भावरिया द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *