चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने सोमवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, हीट वेव प्रबंधन व मौसमी बीमारियों से संबंधित तैयारियों की समीक्षा, गौशाला सहित सार्वजनिक स्थानों पर पशु-पक्षियों के लिए पेयजल, दाने व चारे की व्यवस्था, ई-फाइल मॉड्यूल से फाइल निस्ताण्र, भू-रूपांतरण की स्थिति, वृक्षारोपण, खाद्य-पदार्थोंं में मिलावट पर रोकथाम संबंधी कार्यों व जांच आदि के बारे में विस्तृत चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार सुरेन्द्रपाल, पीएचईडी एक्सईएन प्रेमसिंह, डिस्कॉम एक्सईएन वीएल सैनी, सहायक विकास अधिकारी मनोज मीणा, अशोक, निजी सहायक सुरेश कुमार, भारत भूषण सहित अन्य उपस्थित रहे।