पति-पत्नी और उनकी बेटी समेत 4 की मौत:2 दोस्त परिवार के साथ सालासर दर्शन कर लौट रहे थे, ट्रक से भिड़ी स्कॉर्पियो
पति-पत्नी और उनकी बेटी समेत 4 की मौत:2 दोस्त परिवार के साथ सालासर दर्शन कर लौट रहे थे, ट्रक से भिड़ी स्कॉर्पियो

सूरतगढ़ : स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में पति-पत्नी और उनकी 5 साल की बेटी समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक महिला गंभीर घायल हो गई। एक्सीडेंट श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में करडु फांटे के पास NH- 62 पर रविवार शाम 6:30 बजे हुआ। स्कॉर्पियो सवार परिवार सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहा था।
राजियासर थाने के सब इंस्पेक्टर हरबंस लाल ने बताया कि श्रीगंगानगर निवासी गगनदीप सिंह और उसका दोस्त लोकेश कुमार परिवार के साथ शनिवार रात स्कॉर्पियो से खाटूश्यामजी गए थे। रविवार सुबह उन्होंने बाबा श्याम के दर्शन किए। वहां से वे सालासर बालाजी गए। वहां दर्शन कर वापस श्रीगंगानगर लौट रहे थे।

लौटते समय स्कॉर्पियो आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। लोकेश कुमार, उसकी पत्नी और पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। वहीं गगनदीप सिंह ने भी दम तोड़ दिया। गगनदीप सिंह की पत्नी प्रोमिला को गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया है। प्रोमिला प्रेग्नेंट है। पुलिस ने बताया कि गगनदीप सिंह और लोकेश कुमार श्रीगंगानगर में रहकर एक वर्कशॉप में काम करते थे। गगनदीप सिंह मूलत: सूरतगढ़ का रहने वाला था।