बीडीके अस्पताल में मरीजों को गर्मी से राहत : भामाशाहों ने भेंट किए एसी, पंखे व कूलर
अब तक 50 पंखे, 25 कूलर किए भामाशाहों ने भेंट, दो एसी और तीन वाटर कूलर भी मिले

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशों के बाद राजकीय जिला बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. संदीप पचार के प्रयासों से एक के बाद एक भामाशाह आगे आकर मरीजों के लिए राहत प्रदान करने वाला काम कर रहे है। डॉ. पचार के मोटिवेशन के बाद अब तक भामाशाहों की मदद से अस्पताल में 50 पंखे, 25 कूलर, तीन वाटर कूलर और दो एसी मिल चुके है।
इसी क्रम में रविवार को डॉ. सलाउदीन चोपदार फाउंडेशन के प्रतिनिधि और राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार ने बीडीके अस्पताल को दो वाटर कूलर और पांच कूलर भेंट किए है।
डॉ. पचार ने बताया कि इससे पहले 50 पंखे पुनित गाडिया चेरिटेबल ट्रस्ट तो वहीं पांच—पांच कूलर क्रमश: रामकरण चाहर, सुभाष मित्तल, प्रतीक लमोरिया और एक अन्य भामाशाह ने अस्पताल को प्रदान किए है। जो सभी वार्डों में मरीजों के लिए लगाए गए है। इसके अलावा साहिल महला और पूर्व प्रधान गजाधर ढाका की ओर से दो एसी भी भेंट किए गए है। डॉ. पचार ने बताया कि मरीजों और उनके साथ आने वाले परिजनों को तपती गर्मी में ठंडा पीने का पानी मिल सके। इसके लिए अस्पताल के पूर्व पीएमओ डॉ. कुंदनसिंह मील द्वारा एक तथा डॉ. सलाउदीन चोपदार फाउंडेशन द्वारा दो वाटर कूलर भेंट किए गए है।
डॉ. पचार ने बताया कि इसके अलावा अन्य भामाशाहों से भी संपर्क कर उन्हें मोटिवेट किया जा रहा है। आने वाले दिनों में और भी कूलर और एसी भामाशाहों की मदद से अस्पताल के वार्डों में लगाए जाएंगे। ताकि मरीजों को गर्मी से राहत मिल सके।