[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

झुंझुनूं : जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव की 4 जून को होने वाली काउंटिंग को लेकर सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण रविवार को सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें डाक मतपत्र, ईवीएम व ई.टी.पी.बी.एस. की मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया कि प्रशिक्षण में 4 जून को होने वाली मतगणना में नियुक्त सभी सहायक रिटर्निग अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं व प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर घनश्याम गोयल ने ई.पी.पी.बी.एस. की री-कांउन्टिग के बारे में जानकारी दी। राजेन्द्र सिंह कपूरिया एवं उमर फारुक ने ईवीएम के माध्यम से मतगणना की प्रक्रिया को समझाया। संजय सोमरा ने पोस्टल बैलेट की मतगणना की जानकारी साझा की।

प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, सीईओ अमृतलाल मीणा, सहायक नोडल अधिकारी अमीलाल मूण्ड ने भी दिशा -निर्देश दिए। सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रुहिल ने पोस्टल बैलेट से सम्बंधित दिशा -निर्देश बताए। प्रशिक्षण में 83 एआरओ उपस्थित रहे जो कि 4 जून को सेठ मोतीलाल कालेज स्टेडियम में होने वाली मतगणना के दौरान विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

Related Articles