बबाई शराब ठेके पर फायरिंग का मामला:खेतड़ी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को किया गिरफ्तार
बबाई शराब ठेके पर फायरिंग का मामला:खेतड़ी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को किया गिरफ्तार

खेतड़ी : बबाई पुलिस ने शनिवार देर शाम को बबाई में शराब ठेके पर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी शराब के रुपए मांगने पर ठेके पर फायरिंग कर फरार हो गए थे। थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि शुक्रवार शाम को हिस्ट्रीशीटर भैंरू गुर्जर उर्फ भैरिया अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर बबाई बाइपास पर बने शराब ठेके पर पंहुचा। इस दौरान उन्होंने ठेके के सेल्समैन से शराब मांगी। रुपए मांगने पर देशी कट्टा निकाल कर फायर कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने पास ही किराना की दुकान पर भी सामान लेकर पैसे मांगने पर फायर कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
इस संबंध में किराना व्यापारी हवा सिंह की ओर से थाने में फायर कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रवीण कुमार नायक ने बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव व डीएसटी प्रभारी एसआई सरदार मल चौधरी के नेतृत्व में टीमों का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस की टीमें बबाई, हरड़िया, दलेलपुरा, पदेवा, माधोगढ़, गुढ़ा, पौंख, मनकसास, कांकरिया, नौरंगपुरा चंवरा, रसूलपुर, कालोटा क्षेत्र में तलाश की गई तो पुलिस को सूचना मिली कि फायरिंग करने के आरोपी चुंदाड़ा गांव की पहाड़ी में छिपे हुए हैं।
इस दौरान पुलिस की टीमों ने चुंदाड़ा की पहाड़ी में दबिश दी तो वहां मौजूद हिस्ट्रीशीटर भैंरू गुर्जर उर्फ भैरिया व उसका साथी पुलिस को देखकर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने उनका पीछा कर बैचावाली तन प्रतापपुरा निवासी हिस्ट्रीशीटर भैरू गुर्जर उर्फ भैरिया पुत्र कैलाश चंद व लोढ़ा की ढाणी तन कालोटा निवासी विजेश उर्फ विज्जू पुत्र ख्यालीराम को हिरासत में ले लिया। आरोपी पुलिस से बचने के लिए भागते समय पहाड़ी पर गिरने से घायल हो गए। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
इस दौरान टीम में थानाधिकारी सरदारमल यादव, डीएसटी प्रभारी सरदार मल चौधरी, एएसआई राजकुमार, एचसी भोमाराम, रामलाल, जयप्रकाश, कॉन्स्टेबल रोहिताश, राकेश स्वामी, राजेश कुमार, राकेश मोडसरा, चोखाराम, राजवीरसिंह आदि शामिल थे।