[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शार्ट सर्किट से ट्रांसफॉर्मर में लगी आग:तेज गर्मी के चलते बीच बाजार हुआ हादसा, नगर परिषद की दमकल ने पाया काबू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शार्ट सर्किट से ट्रांसफॉर्मर में लगी आग:तेज गर्मी के चलते बीच बाजार हुआ हादसा, नगर परिषद की दमकल ने पाया काबू

शार्ट सर्किट से ट्रांसफॉर्मर में लगी आग:तेज गर्मी के चलते बीच बाजार हुआ हादसा, नगर परिषद की दमकल ने पाया काबू

चूरू : शहर की नई सड़क पर गुरुवार दोपहर तेज गर्मी के चलते बिजली के ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते चिनगारी ने आग का रूप धारण कर लिया। बीच बाजार हुए हादसे को देखकर लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची नगर परिषद ने आग पर काबू पाया।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नई सड़क पर भालेरीवाला की दुकान के पास सड़क पर लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर में गर्मी के कारण ट्रांसफॉर्मर हो गया। जिससे ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी उठने लगी। थोड़ी ही देर में चिनगारी आग की लपटों में बदल गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी नगर परिषद अधिकारियों को दी। जिसके चलते तुरन्त मौके पर दमकल पहुंची। जिसने करीब 10 से 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने नई सड़क एरिया की बिजली सप्लाई बंद करवाई। आग बुझने के बाद कर्मचारियों ने ट्रांसफॉर्मर बदलने और बिजली आपूर्ति सुचारु करने के लिए काम शुरू कर दिया।

Related Articles