मतदाता जागरुकता रैली निकाली, कलक्टर ने दिखाई हरी झंडी
शहर में मतदाता रैली निकाली, कलक्टर ने दिखाई हरी झंडी
![](https://janmanasshekhawati.com/wp-content/uploads/2022/11/fbb116a2-f726-44d0-ae87-e287b6b2d489.jpeg?v=1704546946)
सीकर : सीकर शहर में प्रशासन की ओर से आज मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। बजाज सर्किल स्थित डीईओ ऑफिस से डाक बंगले तक निकाली गई रैली को कलक्टर डॉ अमित यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कलक्टर यादव ने बताया कि 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 18 वर्ष आयु के नव मतदाताओं का नाम जोडऩे के साथ मृतकों के नाम हटाने व अन्य संशोधन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदाता जागरूकता शिविर का अधिक से अधिक फायदा लेने की अपील की है। इस दौरान एसडीएम गरीमा लाटा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।