श्री टोड़ी वाले बालाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच देवलक्या ने 4 विकेट से जीता।
विधायक सैनी ने निकूदास महाराज को माला पहनकर आशीर्वाद लिया।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : क्षेत्र के श्री टोड़ी वाले बालाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को शुभारंभ हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी थे। विशिष्ट अतिथि नेवरी सरपंच प्रतिनिधि नरपत सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच तेजपाल सैनी ने फिता काटकर शुभारंभ किया। आयोजन दिलवाले क्रिकेट कमेटी ककराना, दीपपुरा, नेवरी के द्वारा आए हुए अतिथियों का माला पहनकर स्वागत किया। उद्घाटन मैच नेवरी व देवल्कया के बीच खेला गया। नेवरी टीम ने 58 रन का स्कोर बनाया ।देवलक्या ने खेलते हुए 10 ओवर में ही नेवरी को 4 विकेट से हराया।
विधायक सैनी ने कहां खेल को खेल की भावना से खेलना, भाईचारा बनाए रखना चाहिए। खेलने से शरीर का विकास होता है। मैन ऑफ द मैच संजू सैनी रहे। इस प्रतियोगिता में आठ गांवों की अनेक टीमें भाग लेंगी।
जिसमें श्री श्याम टोडी धाम के पुजारी तेजबीर दिक्षित मथुरा वाले, संजू सैनी गुलाबपुरा, विक्रम कालाकांकरा, रघुवीर सैनी, पवन कालरिया, निलेश कटारिया, अमन, सुरज, मनोज मावडा वाले, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुबोध कुमार, श्रीराम सैनी, शीशराम कुमावत नेवरी, लीलाराम सेन दिपपुरा, पप्पु सैनी आदि उपस्थित थे।