समाज सेवी घनश्याम भैडा की 9 वीं पुण्यतिथि मनाई
समाजिक सेवा की प्रतिमूर्ति थे घनश्याम भैडा - नरेन्द्र
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले की सरजमीं सेठ-साहूकारों एवं समाजसेवी लोगों की भूमि के रुप में अपनी एक अलग ही पहचान रखती है। यहां की मिट्टी में देशसेवा एवं समाजसेवा का जुनून हर किसी व्यक्ति में देखा जा सकता है। उसी कड़ी में झुंझुनूं जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर मौजूद बगड़ कस्बे में समाज सेवी घनश्याम सिंह भैडा की 9 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। सबसे पहले स्वर्गीय घनश्याम भैडा की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद उनके सुपुत्र नरेंद्र सिंह भैडा एवं उनके परिवारजनों के साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य प्रबंधक राजीव मील, जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता संदीप न्यौला एवं अन्य समाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा संयुक्त रुप से गायों को हरा चारा गुड़ एवं दलिया अपने हाथों से खिलाया गया।
इस अवसर पर नरेंद्र सिंह भैडा अपने पिताजी के द्वारा किये गये रचानात्मक कार्यों को याद करते हुए भावूक हो उठे। उन्होंने बताया कि समाजसेवी घनश्याम भैडा विविध समाजिक कार्यों में मन लगाकर अंजाम तक पहुंचाते थे। इसी कारण से उनके द्वारा मिली हुई प्रेरणा को फलीभूत करने के उद्देश्य से हम हर वर्ष उनकी यादों एवं उनके द्वारा किए गए रचानात्मक कार्यों को सुचारू रुप से जारी रखने के लिए पुण्यतिथि मनाते हैं। मनुष्य जीवन एक बेमिसाल जीवनकाल होता है। जाने वाले इंसान की तो पूर्ति नहीं की जा सकती है लेकिन उनके पदचिन्हों पर चलते हुए समाज के सामने एक मिशाल तो कायम की जा सकती है।इस प्रकार के आयोजन से आमजन को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया जा सकता है। इससे पूर्व भी घनश्याम सिंह भैडा की पूण्यतिथि कार्यक्रमों पर मौक्षधाम के प्रवेश द्वार का निर्माण एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम एवं अन्य समाजिक कार्यक्रमों को अंजाम दिया जा चुका है।