[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वन विभाग की 23 टीमें करेंगी वन्यजीवों की गणना, पैंथर्स की संख्या में इजाफे की उम्मीद-बांसियाल रिजर्व में जंगली सूअर, बीजू आए हैं नए वन्य जीव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वन विभाग की 23 टीमें करेंगी वन्यजीवों की गणना, पैंथर्स की संख्या में इजाफे की उम्मीद-बांसियाल रिजर्व में जंगली सूअर, बीजू आए हैं नए वन्य जीव

वन विभाग की 23 टीमें करेंगी वन्यजीवों की गणना, पैंथर्स की संख्या में इजाफे की उम्मीद-बांसियाल रिजर्व में जंगली सूअर, बीजू आए हैं नए वन्य जीव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता 

खेतड़ी : राज्य सरकार के निर्देशानुसार वन्यजीवों की गणना की तैयारियां चल रही है। वन अधिकारियों को उम्मीद है कि इस दफा पैंथर के कुनबे सहित अन्य वन्य जीव की गणना में 10 से 20 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है। सहायक वन संरक्षक विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 23 से 24 मई तक वन्य जीवों की गणना चलेगी। जिसके लिए बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार वन्यजीवों की गणना में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। वन्यजीवों की गणना के लिए 23 टीमों का गठन किया गया है साथ ही 23 वाटर पॉइंट पर वन्यजीवों का मूवमेंट देखने के लिए आधा दर्जन से अधिक ट्रेप कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही रतनसिंह खंडा और शाहरुख खान को रात्रि चेकिंग के लिए रिजर्व पार्टी के रूप में लगाया गया है। पेड़ों पर मचान बनाकर पूरी सुरक्षा के साथ गणना की जाएगी। वाटर पॉइंट पर टैंकरों द्वारा पानी डलवाया जा रहा है।

दो दर्जन तक हो चुका है पैंथरों का कुनबा
वन अधिकारियों के मुताबिक बांशियाल रिजर्व कंजर्वेशन में पैंथरों का कुनबा दो दर्जन से अधिक हो गया है। इसमें और भी इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। कई बार मादा पैंथर को दो नन्हें शावकों के साथ देखा गया है। वहीं अन्य वन्य जीवों की गणना में भी 10 से 20 फीसदी का इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है ।

जंगली सूअर, बीजू आए हैं नए वन्य जीव
बांशियाल रिजर्व कंजर्वेशन में पैंथर्स के साथ जंगली बिल्ली, चिंकारा, सियार, मोर, नीलगाय, लोमड़ी, जरख, खरगोश, नेवला पाटागोह, सांप जैसे वन्य जीव हैं लेकिन हाल ही कैमरे की नजर में जंगली सूअर बीजू भी आए हैं जो इस कंजर्वेशन के लिए नए वन्य जीव हैं। सहायक वन संरक्षक विजयकुमार ने बताया कि दो प्रजाति जंगली सूअर व बीजू नए पाए गए हैं उम्मीद जताई जा रही है कि आगे और भी कई वन्य जीव इस अभयारण्य में छोड जाएंगे, जिनके लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है। अत्यधिक गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे भी रिजर्व में बांधे जा रहे हैं।

पैंथर के मूवमेंट के लिए आधा दर्जन से भी अधिक मुख्य पॉइंट
बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन में पैंथरों की संख्या दो दर्जन से अधिक मानी जा रही है। ऐसे में उनके मूवमेंट के लिए कई वाटर पॉइंट ऐसे भी हैं,जिन पर वे अक्सर दिखाई देते हैं। ऐसे में उनकी गणना के लिए वहां पर थर्मल कैमरे लगाकर मचान से वनकर्मी उनकी दिन और रात गणना करेंगे।

इन वाटर पआइंट्स पर पैंथर दिखने की पूरी संभावना
वाटर पाइंट नीमला जोहड़ा, मानसागर, पनोता भेरूजी धाम, रावतोंवाली ढाणी तिहाडा़, खेतड़ी गणेश मंदिर के पीछे, चिरानी नर्सरी के सामने मंडाना कुंड आदि पैंथरों के पसंदीदा वाटर पॉइंट है जहां पर वे अक्सर पानी की तलाश में आया करते हैं।

6 महिला वनकर्मी भी वन्य जीव गणना टीम का हिस्सा
सहायक वन संरक्षक विजय कुमार फगेड़िया ने 23 टीमों का गठन किया है। प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगे वह 6 महिला वनकर्मी भी दिन-रात कंधे से कंधा मिलाकर वन्य जीव की गणना में अपना योगदान देगी। विजयकुमार ने बताया कि 23 मई गुरुवार सुबह 8 बजे से वन्यजीवों की गणना प्रारंभ होगी और 24 मई सुबह 8 बजे गणना पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए आधा दर्जन से अधिक कैमरों की व्यवस्था की गई है।

Related Articles