[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनू-चिड़ावा : स्नेह मिलन समारोह : झुंझुनू जिला पूर्व सैनिक संघ के चिड़ावा ब्लॉक : सामुदायिक विकास भवन चौधरी कॉलोनी चिड़ावा में आयोजित किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

झुंझुनू-चिड़ावा : स्नेह मिलन समारोह : झुंझुनू जिला पूर्व सैनिक संघ के चिड़ावा ब्लॉक : सामुदायिक विकास भवन चौधरी कॉलोनी चिड़ावा में आयोजित किया

स्नेह मिलन समारोह : झुंझुनू जिला पूर्व सैनिक संघ के चिड़ावा ब्लॉक : सामुदायिक विकास भवन चौधरी कॉलोनी चिड़ावा में आयोजित किया

झुंझुनू-चिड़ावा : झुंझुनू जिला पूर्व सैनिक संघ के चिड़ावा ब्लॉक का स्नेह मिलन समारोह सामुदायिक विकास भवन चौधरी कॉलोनी चिड़ावा में आयोजित किया गया इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा चिड़ावा के अधिकारी बैंक ऑफ बड़ौदा मंडेला शाखा के प्रबंधक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास थाकन ने की मुख्य अतिथि कर्नल सुरेंद्र कुमार प्रभारी ईसीएचएस चिड़ावा रहे। विशिष्ट अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय झुंझुनू से रमेश कुमार विपणन अधिकारी व नरोत्तम शर्मा सूबेदार इंद्रपाल सिंह हवलदार सतबीर सिंह मेचु रहे। शाखा प्रबंधक राजीव जानू ने पूर्व सैनिकों को मिलने वाले लाभ पर्सनल लोन एजुकेशन लोन बाइक लोन पेंशन लोन जीवित प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी दी गई। वह ईसीएचएस और कैंटीन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा शहीद वीरांगनाओं का साल और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। मंच संचालन पवन कड़वासरा ने किया वह हवलदार सतवीर सिंह मेचु ने सब का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान सूबेदार मेजर शालिग्राम सूबेदार बशेश्वर सिंह कैप्टन भरथु राम सूबेदार हजारीलाल हवलदार राजेंद्र सिंह सूबेदार रंगलाल सूबेदार मेजर चंद्रभान सूबेदार लालचंद सूबेदार हवा सिंह हवलदार मानसिंह जानू सूबेदार जय लाल हालदार धनपत हवलदार अरविंद कुमार ओला सुमेर सिंह महेंद्र सिंह सूबेदार सुरेश भालोठिया मंदरूप सिंह कप्तान ऐजाजनबी हवलदार नवरंग सिंह कप्तान जगदीश प्रसाद सूबेदार जय सिंह बराला हवलदार प्रमोद नेहरा कप्तान बनवारीलाल कप्तान रणवीर नोनिया धर्मवीर थाकन हवलदार राजेंद्र सिंह हवलदार रामसिंह नुनिया और भी अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *