झुंझुनूं में दीवार तोड़ते हुए घर में घुसा डंपर:सीसीटीवी फुटेज सामने आया, पेड़- बिजली के खंभे तोडे़; बाइक को चपेट में लिया
झुंझुनूं में दीवार तोड़ते हुए घर में घुसा डंपर:सीसीटीवी फुटेज सामने आया, पेड़- बिजली के खंभे तोडे़; बाइक को चपेट में लिया

झुंझुनूं : झुंझुनूं में अनियंत्रित डंपर दीवार तोड़ते हुए एक घर में घुस गया। इससे पहले डंपर ने घर के पास खड़ी एक बाइक को भी चपेट में ले लिया। एक पेड़ और बिजली खंभे भी तोड़ दिए। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक डंपर बेकाबू होकर बिजली पोल और पेड़ को तोड़ते हुए एक घर में घुसते हुए दिखाई दे रहा है।

हादसा झुंझुनूं से 4 किलोमीटर दूर सीतसर गांव में मंगलवार दोपहर को 3 बजे हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिस जगह हादसा हुआ उसके पास ही दुकान पर आठ – दस लोग बैठे हुए थे। अगर डंपर दीवार से नहीं टकरा तो दुकान में बैठे लोगों को चपेट में ले लेता।

कमरे में सो रहे थे घर के सदस्य
डंपर दीवार को तोड़ते हुए जिस घर में घुसा उस दौरान घर के सभी लोग कमरे में सो रहे थे। दोपहर होने के कारण घर का कोई भी सदस्य घर की मुख्य दीवार के आसपास नहीं था, अन्यथा बड़ा हो सकता था।
डंपर चालक सुदांशु ने बताया कि वह मण्डावा से झुंझुनूं की तरफ जा रहा था। इस दौरान सीतसर मेंं बाइक को बचाने के चक्कर में डंपर के ब्रेक लगाए। लेकिन मुख्य रोड़ पर एकत्रित गंदे पानी के कारण डंपर फिसल गया। जिससे ये हादसा हो गया।
पानी के कारण पहले भी हादसा हो चुका है
सीतसर में मुख्य रोड़ पर फैले गंदे पानी के कारण यहां पहले भी कई बार हादसे हो चुके है। करीब एक सप्ताह पहले भी इसी जगह दो वाहनों की टक्कर हो गई थी। जिससे 5 लोग घायल हो गए थे। स्थानीय निवासी संजय ने बताया कि यहां मुख्य रोड़़ पर पानी एकत्रित होने के कारण यह आए दिन हादसे हो रहे है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से ध्यान नही दिया जा रहा है।