पालकी में सवार होकर निकले सांई बाबा : सांई बाबा की पालकी की शोभायात्रा निकाली
पालकी में सवार होकर निकले सांई बाबा : सांई बाबा की पालकी की शोभायात्रा निकाली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : भोपालगढ़ रोड़ स्थित सांईधाम में रविवार को दो दिवसीय 13 वां साई महोत्सव का आयोजन सांईधाम मंदिर के संयोजक पवन पालीवाल के आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन श्री साईं सेवा समिति के तत्वावधान में श्री श्याम मंदिर से सांयकाल सांई बाबा की पालकी व शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में भगवान शिव पार्वती व सांई बाबा की जीवित झांकी सजाई गई कार्यक्रम के संयोजक पवन पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को महाआरती के बाद दोपहर को 12.15 बजे भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।
शोभायात्रा करोल बाजार, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, अम्बे मार्केट, गोटाघर, हनुमान गढ़ी, आरटीओ कार्यालय,बस स्टैंड,एलआईसी कार्यालय, राजकीय महाविद्यालय, अजित अस्पताल के सामने से होती हुई पुनः श्याम मंदिर पहुंची। इससे पहले शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर व जलपान की व्यवस्था कर स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में हर्ष पालीवाल, सचिन कुमार, नरोत्तम मोदी, निखिल शर्मा, श्यामलाल सैनी चिड़ावा वाले, सुभाष पंसारी, निहार गर्ग, अभिषेक गर्ग, निखिल पांडे, अजय सोनी, प्रदीप झुंझुनूंवाला, दिनेश कुमार, सुरेश जैदिया शशि सैनी, ज्योति भारद्वाज, रानी सरकार, अनिल पालीवाल, विजय कुमार , सचिन सैन रविन्द्र सैन, संगीता पालीवाल, मंजू पालीवाल, कृष्ण पालीवाल सहित शोभायात्रा में दर्जनों महिलाएं व पुरुष शामिल रहे। इस मौके पर राजवीर के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात रहा।