चोरियों के विरोध में ग्रामीणों ने की सभा:थाने का घेराव करने की चेतावनी दी, कहा- खुलासा नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन
चोरियों के विरोध में ग्रामीणों ने की सभा:थाने का घेराव करने की चेतावनी दी, कहा- खुलासा नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

सीकर : सीकर के नेछवा इलाके में लगातार बढ़ती जा रही चोरियों के विरोध में आज ग्रामीणों ने सभा की। इलाके के मानासी गांव में यह सभा हुई। जिसमें ग्रामीणों ने तय किया कि जल्द खुलासा नहीं होने पर थाने का घेराव करेंगे और आंदोलन किए जाएंगे।
कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटड़ ने बताया कि नेछवा थाना क्षेत्र के गांव मानासी में 30 अप्रैल को रामेश्वर बलाई के घर में घुसकर गहने रुपए चोरी कर ले गए। फिर चार दिन बाद उसी घर में 6 जानवर बकरी-बकरा तथा इसी गांव के अन्य घरों से भी बकरियां पिकअप में डालकर चोरी कर ले गए। जिनका अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। कुछ चोरों को ग्रामीण जनों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। उनको भी पुलिस ने नाबालिग कहकर वापस छोड़ दिया इससे भी ग्रामीण जनों में ज्यादा आक्रोश होने लगा।
इसी प्रकार गांव डोटासरा, पाटोदा, सिंगडोला, घाणा, सुठोठ, मंगलूना, रूल्याना माली, गनेड़ी, नरसास, सहित दर्जनों गांवों में गहने रुपए, वाहन गाड़ियां, जानवर सहित इसी तरह की चोरियां एवं लूट हुई हैं। लेकिन, अभी तक न तो चोरियों का खुलासा हो पाया है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई। ऐसे में स्थानीय पुलिस के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण अब सड़क पर उतरकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन थाना घेराव की बात कर रहें हैं। इसी को लेकर गांव मानासी में सभा आयोजित हुई।