[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हाइपरटेंशन दिवस शिविर का आयोजन:274 मरीजों की जांच की, जागरूक किया; राजकीय बीडीके अस्पताल में लगा शिविर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हाइपरटेंशन दिवस शिविर का आयोजन:274 मरीजों की जांच की, जागरूक किया; राजकीय बीडीके अस्पताल में लगा शिविर

हाइपरटेंशन दिवस शिविर का आयोजन:274 मरीजों की जांच की, जागरूक किया; राजकीय बीडीके अस्पताल में लगा शिविर

झुंझुनूं : हाइपरटेंशन दिवस पर शुक्रवार को झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में शिविर लगाया गया। डॉक्टर्स की ओर से मरीजों की जांच कर उन्हें इस बीमारी से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया।

शिविर में 274 रोगियों की जांच की गई। पीएमओ डॉ संदीप पचार ने बताया कि रक्तचाप धीमा जहर साबित हो रहा है। जो आमजन के विभिन्न अंगों को धीरे-धीरे खत्म कर रहा है। बीडीके अस्पताल में निशुल्क जांच एवं उपचार उपलब्ध हैं।

फिजिशियन डॉ कपिल सिहाग ने बताया कि रक्तचाप लकवा,नकसीर,ब्रेन हेमरेज,किडनी फेल होने आदि का कारण बनता है। रक्तचाप के रोगी लंबे समय तक बिना लक्षणों के रहते हैं। गैर लक्षणात्मक रोगी अचानक गंभीर रोग के साथ भर्ती होती हैं। कमरा नं 14 में रक्तचाप की जांच नियमित की जाती है। एवं निशुल्क दवाएं उपलब्ध हैं।

वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि आजकल तनावपूर्ण जीवनयापन,एकल परिवार, खान-पान में बदलाव, जंग फूड में बढ़ोतरी, व्यायाम में कमीं, तंबाकू एवं मदिरा का प्रयोग आदि के कारण रक्तचाप के केस में बढ़ोतरी हो रही है। समयबद्ध जांच एवं उपचार से गंभीरता को रोका जा सकता है। कैम्प के दौरान डॉ मधू वर्मा, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ विजय झाझड़िया, डॉ अखिलेश, रेजीडेंट डॉ ओकांर सिंह, डॉ कविता उपस्थित रहे।

Related Articles