खेतड़ी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 ओवरलोड डम्फरो को जप्त किया
खेतड़ी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 ओवरलोड डम्फरो को जप्त किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 ओवरलोड डम्फरो को जप्त किया। खेतड़ी सीआई भंवरलाल कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि महानिरीक्षक पुलिस सीकर रेंज , पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना प्रवीण कुमार नायक नुनावत के निर्देशानुसार खेतड़ी थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने निजामपुर मोड़ पर नाकाबंदी कर पपुरना व मेहाडा की तरफ से आ रहे 5 ओवरलोड वाहनों को जब्त कर जिला परिवहन अधिकारी से 1.5 लाख रुपए का जुर्माना करवाया गया । गठित टीम में सीआई भंवरलाल कुमावत, बनवारीलाल यादव, कैलाश चंद, राजवीर सिंह, शिवराज, महिपाल, राजवीर, अनिल कुमार शामिल थे।