[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना जिला कलेक्टर ने खेतड़ी उपखण्ड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नीमकाथाना जिला कलेक्टर ने खेतड़ी उपखण्ड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

नीमकाथाना जिला कलेक्टर ने खेतड़ी उपखण्ड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता

खेतड़ी : नीमकाथाना जिला कलेक्टर शरद मेहता ने मंगलवार को दोपहर में उपखण्ड कार्यालय खेतड़ी का औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगठित नीमकाथाना ज़िले का निर्माण होने के बाद अभी तक खेतड़ी उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण नहीं किया गया था जिसके तहत आज निरीक्षण किया गया है जिला कलेक्टर द्वारा साल में एक बार हर उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया जाता है उसी प्रकिया के तहत आज निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर से खेतड़ी बार संघ के पदाधिकारी एवं स्टाम्प विक्रेताओं ने जिला कलेक्टर से स्टाम्प न मिलने की बात कही जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र समाधान करने की बात कही। जब कलेक्टर को बताया गया कि खेतड़ी उपखण्ड के ग्रामीणों के मुल जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इस बात से तहसीलदार को अवगत करवा दिया गया है अब प्रमाण पत्र बनवाने में कोई समस्या नहीं आएगी, खेतड़ी उप जिला अजीत अस्पताल की अव्यवस्थाओं व बाहर से दवाई लिखने की बात कही गई तो उन्होंने कहा शीघ्र ही जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी सविता शर्मा, खेतड़ी तहसीलदार नीलम राज उपस्थित रहे।

Related Articles