झुंझुनूं का जवान लेह-लद्दाख में हुआ था घायल :सेना के आयुध डिपो में विस्फोट में हुआ था घायल, चंडीगढ़ के मिलिट्री हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
झुंझुनूं जिले का एक और लाडला हुआ वीरगति को प्राप्त, स्यालु कलां का नंदूसिंह शेखावत, लेह लद्दाख के गोला बारूद डिपो में थे तैनात, ड्यूटी के दौरान बम फटने से हुए थे घायल

सूरजगढ़ : लेह-लद्दाख में सेना के आयुध डिपो में हुए विस्फोट में झुंझुनूं जिले के रामरख की ढाणी का एक लाल शहीद हो गया। नंदू के वीरगति होने की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया है।
बताया जा रहा है कि 8 मई को लेह-लद्दाख के आयुध डिपो में अचानक एक विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से नंदू सिंह घायल हो गए। जिसके बाद नंदू सिंह को चंडीगढ़ में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अंतिम सास ली।

सूरजगढ़ के थाना रामराख की ढाणी के जवान के शहीद होने की खबर से ग्रामीण सदमे में हैं। जानकारी के मुताबिक लेह लद्दाख में आर्मी के आयुद्ध डिपो में हुए विस्फोट में नंदू सिंह वीरगति को प्राप्त हुए हैं।
जवान के वीरगति होने की सूचना के बाद नंदू के घर में कोहराम मच गया है। बता दें कि नंदू सिंह आर्मी की आयुध डिपो में ट्रेडमैन पद पर तैनात थे। नंदू सिंह मार्च 2023 में सेना में भर्ती हुए थे। जानकारी के अनुसार आयुध डिपो में एक जबरदस्त विस्फोट हुआ।
इस विस्फोट की चपेट में आने से नंदू सिंह घायल हुए। इसके बाद चंडीगढ़ के आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। नंदू के वीरगति होने की सूचना उनके फौजी साथी ने परिजनों को फोन पर दी। इस दौरान ग्रामीण भी जवान के घर पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। फिलहाल रामरख की ढाणी गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों की ओर से जवान की पार्थिव देह का इंतजार किया जा रहा है, जो मंगलवार को आने की संभावना है।