[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उत्कृष्ट रहा केंद्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम, महिमा मीना रही टॉपर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उत्कृष्ट रहा केंद्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम, महिमा मीना रही टॉपर

उत्कृष्ट रहा केंद्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम, महिमा मीना रही टॉपर

चूरू : सोमवार को घोषित सीबीएसई परीक्षा परिणाम के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।

केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण सिंह चौहान ने बताया कि 12 वीं कक्षा में कुल 102 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 100 विद्यार्थी उत्तीण हुए और परीक्षा परिणाम 98 फीसदी रहा। विद्यालय के 15 विद्यार्थियों प्राची, प्रतिभा, आरती, गरिमा, रितिका, सिमरन, आस्था, गौतम, वैभवी, हर्ष शर्मा, मयंक, लक्ष्य, तनिष्का, रिया बजाज, रिया लाटा ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। कक्षा 10 में 76 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। महिमा मीना, आस्था और लावण्या ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर विद्यालय का मान बढाया। प्राचार्य कृष्ण सिंह चौहान ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बढाई दी है। उन्होंने बताया कि 15 मई को केंद्रीय विद्यालय संगठन उपायुक्त द्वारा  सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को केंद्रीय विद्यालय में  सम्मानित किया जायेगा।

केंद्रीय विद्यालय की महिमा मीना 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर रहीं। जिला परिषद में सहायक विकास अधिकारी सुभाष चंद्र मीना की पुत्री महिमा ने बताया कि उसका सपना एम्स अस्पताल में डॉक्टर बनने का है। इसी प्रकार व्याख्याता सोमेश शर्मा के पुत्र हर्ष शर्मा ने 12 वीं कॉमर्स में 94.20 प्रतिशत अंक हासिल का विद्यालय का नाम रोशन किया है।

Related Articles