[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

132 वें दिन भी धरना जारी : नवजात शिशु को लेकर माँ पहुँच गई नहर आन्दोलन में समस्या किस कदर।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

132 वें दिन भी धरना जारी : नवजात शिशु को लेकर माँ पहुँच गई नहर आन्दोलन में समस्या किस कदर।

132 वें दिन भी धरना जारी : नवजात शिशु को लेकर माँ पहुँच गई नहर आन्दोलन में समस्या किस कदर।

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग कर रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में आज 132 वें दिन भी जारी रहा। तपती धुप, चलती लुओं में पानी के लिए नहर आन्दोलन का समर्थन करने के लिए विभिन्न गाँव गाँव से पचास किलोमीटर तक भी नहर आन्दोलन में मातृशक्ति पहुँच रही हैं। नहर का नारा लगा रही ज्योति शर्मा नहर आन्दोलन में नारे लगाने से नहीं चूकी तथा कभी बच्चे को निहारती तो कभी नारा लगाती हुई कह रही थी अब तो घरों में दो दो बाल्टी पानी आता है। कैसे जिऐँगे। ना कोई रोजगार, ना खेत में फसल उगती है। बरसात कभी होती है तो कभी नहीं। धरने को सम्बोधित करते हुए हरीश कुमार डैला ने कहा कि पानी पीने के लिए भी नसीब नहीं होता खेती की तो बात ही क्या सब चौपट हुआ है। पलायन भी करें तो कहाँ करें रास्ता नहीं दिखाई देता है।

सरकार से हमारी यही प्रार्थना है, गुहार है कि नहर दे। विदेशों में आकाल से बच्चों को मरते देखकर भारत सरकार वाही-वाही लूटने के लिए अनाज और पैसा भेजकर धाक जमाने की लाइन पकड़ रखी है लेकिन बारह छ:महीने में हमारे देश में भी लोग प्यासे मरेंगे तब मोदी जी का मौरल कहाँ जाऐगा। कहाँ कांग्रेस छुपेगी जो सत्तर सालों में इतनी संगीन समस्या शेखावाटी क्षेत्र में पानी की आपदा के बारे में कोई समाधान नहीं सूझा इनको। दोनों पार्टियों ने सिर्फ यही सोचकर नीतियां बनाली हैं। कि जनता मरती ही अच्छी है। सिर्फ बोट लो और चलते बनो काम से क्या लेना हमको कोई और आकर करेंगे। परन्तु इस बार बुरे फंसे हैं जनता पिछे नही हटेगी और पानी की किल्लत यही रही तो पानी के लिए भी ग्रह युद्ध के हालात पैदा होने के कगार पर है समाज।

धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तारचन्द तानाण, महेन्द्र कुमावत, राजवीर राव, जगदीश मण्डीया, कृष्ण कुमार मैनाना, योगेश शर्मा, ज्योति शर्मा किढवाना, अरविंद, अनिल गजराज, सन्तोष व बनारसी बिशनपूरा,संजय तानाण, मनरुप सिंह, राजवीर, जयन्त, करण, सौरभ, जयसिंह, रेखा यादव, सरस्वती, आदि उपस्थित रहे

Related Articles